अभय कमाण्ड पुलिस टीम ने 2 घंटे में कैमरां के सर्विलेंस से एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिजनों से मिला दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम करीब 6 बजे लोकेंद्रसिंह ने पीसीआर को व्हाट्स ऐप पर सूचना दी कि मेरे पिताजी 72 वर्षीय किशन सिंह, निवासी गांधी कॉलोनी जैसलमेर अपनी पत्नी और बेटे के साथ तबीयत चेक करवाने के लिए जोधपुर अस्पताल आए थे। लेकिन उस दौरान शाम के समय रेलवे स्टेशन के पास वो अपने परिजनों से बिछड़ गए। हुलिये अनुसार जोधपुर शहर में लगे अभय कमांड सेंटर के कैमरों के माध्यम से पुलिस ने मात्र 2 घण्टे में किशनसिंह को ढूंढ लिया। कार्यवाही मे अभय कमांड कण्ट्रोल सेंटर के कॉन्सटेबल भोमाराम और दामोदर गौड़ की विशेष भूमिका रही। परिजनों ने जोधपुर पुलिस का विशेष धन्यवाद दिया।