पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद बुधवार को पहली बार सूर्यनगरी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इससे दिन में भी शहरवासियों को गर्मी का असर कम हुआ। वैसे भी सूर्यनगरी में 15 नम्बर से सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे। बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान जहां 17 डिग्री के पास दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री के पास रहा। सुबह और दिन में हवाएं चलती रहीं।