जोधपुर में बनाड़ थाना क्षेत्र में मैरिज गार्डन में सामने आए मामले के तार सांचौर से जुड़े हुए हैं। डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि सांचौर निवासी प्रवीण विश्नोई से दलालों ने 40 लाख रुपए में सौदा किया था, जिसकी एवज में 10 लाख रूपए दे दिए गए। इस मामले में पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें 30 अभ्यर्थी, 5 पेपर गिरोह के सदस्य और दो मैरिज गार्डन संचालक शामिल हैं। इस मामले में अब तक सामने आया है कि अभ्यर्थियों से पैसा नहीं लिया गया था। उन्हें बाद में पैसे देने की बात कही गई थी। केरु कोचिंग संचालक मुकेश जोशी, ओसियां का सुरेश और नागौर का एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है।