रेलवे की पीआरएस सेवाएं शनिवार की मध्यरात्रि में पांच घंटे तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी। इस दरम्यान यात्री इंटरनेट टिकटों की बुकिंग भी नहीं करवा पाएंगे। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन डाटाबेस कार्य के कारण पीआरएस से जुड़ी कुछ सेवाएं 3 दिसंबर की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 4 दिसंबर को तड़के 4.45 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस सेवा के स्थगित रहने से रेलवे आरक्षण, टिकट निरस्तीकरण, चार्टिंग, 139 सेवाएं, करंट काउंटर सेवाएं, इंटरनेट बुकिंग व ईडीआर सेवाएं पांच घंटे तक स्थगित रहेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में समय-समय पर नवाचार और बदलाव करती है, जिससे रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।