जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतापनगर सदर थाना पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने छह माह पुरानी नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए का सोना और चांदी बरामद किया है। प्रतापनगर सदर थाना अधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि 6 माह पूर्व थाना क्षेत्र में रहने वाली विमला कुमारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने भाई के घर गई थी और पीछे से चोरों ने घर में ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात पार कर लिए। पूरे मामले में आसूचना और सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने फलोदी कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर मिरासी कॉलोनी महामन्दिर निवासी बबलू उर्फ शहजाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद शहजाद से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। शहजाद प्रतापनगर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।