लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 61वें राष्ट्रीय फार्मेसी वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के राष्ट्रीय फार्मेसी वीक की थीम भारत दुनिया की फार्मेसी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ फार्मा रैली से किया गया। जिसमें फार्मेसी संकाय के विद्यार्थी, शिक्षक और कॉलेज के स्टॉफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ये रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और आमजन को दवा निर्माण, वितरण एवं शोध में फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागृत किया। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों जैसे रंगोली, मेहंदी, फार्मा निबंध, प्रश्नोत्तरी, कवि सम्मेलन, गायन, नृत्य, फूड विदाउट फायर का भी आयोजन किया जा रहा है। फार्मेसी संकाय के निदेशक डॉ जीके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में दवाइयों के प्रति जागरूकता लाना, दवाइयों के दुष्प्रभावों को बताना तथा स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाना है।