जोधपुर जिले के फलोदी में दिनदहाड़े व्यापारी से 81 लाख रूपये की लूट का जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की 40 लाख रूपये की राशि बरामद कर ली है।
——— जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 11 नवम्बर को फलोदी कस्बे में रमेश कुमार गुलेच्छा के साथ हुई लूट के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की। रमेश कुमार गुलेच्छा निवासी चेनपुरा, फलोदी ने रिपोर्ट पेश की थी कि वो 11 नवम्बर को दिन के करीब 4.30 बजे नई सड़क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा फलोदी से इक्यासी लाख रूपये खाते से निकालकर बैग में डालकर स्कूटी के आगे बैग रखकर अपनी दुकान की तरफ जा रहा था। तभी उनकी स्कूटी के आगे एक ग्रे कलर की बिना नम्बर की टोएटा गाड़ी चल रही थी। ज्यों ही वे एसएमबी स्कूल के सामने पहुंचे तो ये गाड़ी स्कूटी के आगे रोक दी। उस गाड़ी में सवार व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति गेट खोलकर उतरे और बैग को जबरदस्ती छीनकर अपनी गाड़ी में डाल दिया। लूटेरों ने बंदूक से फायर किया, जिसका छर्रा उसकी बायें कमर के पास लगा और मुंह पर मुक्का मारने से दो दांत टूट गये। जबकि अंगुली पर भी चोट मारी और धक्का देकर गाड़ी से बाहर पटक दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया और टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया।