फलोदी कस्बे में व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख रूपये की लूट मामले में पुलिस ने वान्छित तीसरे मुलजिम को 20 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 60 लाख रूपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
——– जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 11 नवम्बर को फलोदी कस्बे में व्यापारी रमेश कुमार गुलेच्छा के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल लुटेरे सुनील गोदारा विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की 20 लाख रूपये कर राशि बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 15 नवम्बर को लूट के 40 लाख रूपयों के साथ उदाणियों की ढ़ाणी सावरिज निवासी मुलजिम गोरधनराम विश्नोई और नरेशकुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीसरे मुलजिम लुटेरे सुनील विश्नोई निवासी उदाणियों की ढ़ाणी सावरिज फलोदी के घर पर आने की पुख्ता सूचना मिलने पर मुलजिम के घर से दूर उसे गिरफ्तार किया। फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मुलजिम के घर से दूर वाहनों को खड़ा कर करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर घेराबंदी कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। मुलजिम के कब्जे से उसके हिस्से में आयी लूटी गई राशि 20 लाख रूपये बरामद कर ली गई। अब तक गठित टीम द्वारा इस प्रकरण में कुल 04 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 60 लाख रूपये बरामद किये जा चुके हैं। मुलजिम द्वारा लूटी गयी राशि को अपने खेत में बने कच्चे पड़वे में मिट्टी में गहरा खड्डा खोदकर दबाया गया था, जिसको अथक प्रयास से बरामद किया गया।