बालोतरा पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत धरपकड़ अभियान चलाया। इसके तहत 24 पुलिस टीमों ने 3 स्थायी वारंटी, 17 गिरफ्तारी वारंटी और 6 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। ‘ऑपरेशन अनामिका’ के तहत 14 काली फिल्म और 19 बिना नम्बरी वाहनों सहित 60 कार्रवाई की। बालोतरा पुलिस अधीक्षक अमित जैन ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई गिरफ्तारी कुर्की वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। इसमें शातिर नकबजन व जसोल थाने का हिस्ट्रीशीटर पवन शामिल है। इसी प्रकार गश्त तथा नाकाबन्दी के दौरान ऑपरेशन अनामिका के तहत 14 काली फिल्म व 19 बिना नम्बरी वाहनों सहित कुल 60 कार्रवाई की गई।

Balotra-Police's-area-domination
