जोधपुर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को भैरव जयंती के उपलक्ष्य में रिक्तेश्वर भेरुजी चौराहा स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजन...
जोधपुर। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी और जोधपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय संस्कृति उत्सव का आयोजन 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक नव निर्मित मारवाड़ इंटरनेशनल सेण्टर के मुख्य सभागार में आयोजित किया जाएगा।अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर को जो अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय हॉल की सौग़ात दी गई है उसे अधिकाधिक लोग आकर देखें तथा साहित्य संस्कृति के प्रदर्शनों का आनंद उठायें इसी भाव से संस्कृति उत्सव का आयोजन वृहद् स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। बिनाका ने बताया कि 30 सितम्बर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, एक अक्टूबर को बॉलिवुड नाइट के तहत इंडियन आइडल फ़ेम रेणु नागर व सवाई भाट अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे वहीं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सूफ़ी गायिका ममता जोशी अध्यात्म संगीत से सराबोर करेगी। केंद्र निदेशक सुपारस भंडारी ने बताया कि इंटरनेशनल सेंटर उद्घाटन के बाद पहली बार आयोजित हो रहा यह समारोह प्रतिदिन सायं 7 बजे प्रारंभ होगा जिसके निशुल्क प्रवेश पत्र सेंटर व अकादमी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।