भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बालेसर के गांव पंडितों का बास में काजरी एवं कृषि विभाग की मेजबानी में कार्यक्रम आयोजित किया। विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक डा. आरके कांकणी और केविके अध्यक्ष डा. बीएस राठौड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अर्चना वर्मा ने बताया कि उन्नत किस्म का प्रयोग एवं नवीन प्रौद्योगिकियों के मॉडल को अपनायें, इससे खेती में खर्च कम-आमदनी अधिक होगी। गांव की महिलाओं ने पारम्परिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में आत्मीयता के साथ लोकगीत की प्रस्तुति देकर खुशी का इजहार किया जो कृषि जीवन की जीवन्त झलक को प्रदर्शित करता है। महिला कृषक चन्द्रा देवी एवं संगीता ने कहा कि मूल्यसंवर्द्धन में महिलाऐं काम करेगी ताकि ढाणी स्तर पर सभी की कुछ कमाई हो। गांव के कृषकों ने कहा कि साल भर खेती से पैसा मिलते रहे, इसके लिए कृषि के नये माडल अपनायेंगें।

Balesar-Gaanv
Posted inअपराध