जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सूरसागर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए बाइक को बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इससे चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सूरसागर थानाधिकारी हरिश्चंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी शाहरुख निवासी नाडी मोहल्ला बरकत कॉलोनी आखलिया चौराहा पुलिस थाना प्रतापनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 5 जून को प्रार्थी मोहम्मद नाजिम ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वोे अपनी बाइक घर के बाहर लॉक करके खड़ी की थी। सुबह उठने पर देखा तो बाइक नहीं मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

Soorsagar Thana
Posted inअपराध