जोधपुर की भीषण गर्मी को देखते हुए शाही फाउंडेशन की ओर से पक्षी संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीसीपी राजश्री राज वर्मा द्वारा डीसीपी ऑफिस में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर किया गया। ट्रस्ट के संचालक मंजीतसिंह चारण ने बताया कि जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में पक्षियों के लिए जल और दाने की सुविधा की जाएगी। डीसीपी राजश्री राज वर्मा ने शाही फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए टीम को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।

Aahi-Foundation’s-bird-conservation-program
Posted inजोधपुर