शहर के पाल रोड़ स्थित 9वीं-10वीं रोड क्षेत्र में सोमवार सुबह बिना नम्बरी स्वीफ्ट कार में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने एक छात्र पर बेसबॉल के बेट से जानलेवा हमला करने के साथ हवाई फायरिंग की। फायरिंग से क्षेत्र में एकबारगी दहशत फैल गई। हमले में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गय। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में टीमों को लगाया है। जिनकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि सरदारपुरा दसवीं रोड निवासी लोकेश पंवार पुत्र गोविंद पंवार पर आबकारी थाने के पास बिना नम्बरी सफेद स्वीफ्ट कार में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने हमला किया। जिससे वो चोटिल हो गया। बदमाशों ने कार भगाते हुए हवाई फायरिंग भी की। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। हमला किस कारण किया गया, इस बारे में लोकेश के बयान लिए जा रहे हैं। वह पढ़ाई करता है। हो सकता है कि उसकी किसी से बोलचाल हो रखी हो, इस बारे में तस्दीक की जा रही है। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले माह ही इस क्षेत्र में बन रही रोड़ के समय ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। तब एक बस चालक और कार चालक के बीच हुई अनबन के दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली थी। हालांकि उसे बाद में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इस मार्ग पर शराब की तीन-चार दुकानों का संचालन हो रहा है। देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है।

Life-threatening-attack-on-youth-aerial-firing