राज्य के जल संसाधन एवं जल संसाधन आयोजना मंत्री सुरेश सिंह रावत बुधवार को जोधपुर दौरे पर आये। इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात में उन्हांने कहा कि 5 से 20 जून तक जल संरक्षण को लेकर राजस्थान में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत कुएं बावड़ी तालाब से अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे और पानी की एक-एक बूंद का संचयन किया जाएगा। रावत ने कहा कि गर्मी का सीजन है, कई स्थानों पर पानी की समस्या आ रही है। इनके समाधान के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। रावत ने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। ईआरसीपी का समाधान करवाकर इसका कार्य शुरू करवाया गया, इससे 17 जिले लाभान्वित होंगे। यमुना नदी के पानी से शेखावटी के तीन जिलों को लाभ मिलेगा। उन्होंने जोधपुर को लेकर कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी पंजाब के हरिके बैराज से आ रहा है। इसका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उन्होंने हवाई सर्वे किया है। राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि प्रदेश की जनता को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। रावत ने आम जनता से बारिश के पानी को संरक्षित करने की अपील की।
#SureshSinghRawat, #WaterConservation, #RajasthanWaterCrisis, #ERCP, #ShekhawatiDevelopment, #IndiraGandhiCanal, #HarikeBarrage, #RainwaterHarvesting, #BhajanLalSharma, #JodhpurNews, #RajasthanGovernment, #WaterResources, #PeyjalSamasya, #Channel24PlusNews, #Channel24News, #RajasthanToday, #MarwarMediaPlus, #Jodhpur, #NewsJodhpur, #JodhpurNews, #JodhpurUpdate, #LatestNewsJodhpur,